Faridabad News : हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) में 12वीं के छात्र की गौ-तस्कर समझ कर गोली से जान ले ली गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस (Faridabad Police) ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी कथित गौ रक्षक बताए जा रहे हैं. वहीं मृतक आर्यन के पिता (Aryan Mishra Father) ने कई सवाल उठाए हैं.
#Faridabad #AryanMishra #HaryanaNews #FaridabadPolice #HaryanaPolice #faridabadnews #News
~HT.178~PR.270~ED.105~GR.344~CA.145~